बेस्ट 25 सैड शायरी हिंदी 2021 || Best 25 Sad Shayari Hindi 2021
धन्यवाद!!
सैड शायरी हिंदी 2021(Sad Shayari Hindi 2021):-
*****Sad Shayari #1*****
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है!
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है !!
*****Sad Shayari #2*****
रुसवाईयों की बात क्यों करते हो
तन्हाईयों में याद क्यों करते हो!
वफा नहीं करना तो कोई बात नहीं
बेवफाई की बात क्यों करते हो!!
*****Sad Shayari #3*****
मेरे दिल को अब किसी से गिला नहीं ,
मन से जिसे चाहा वो मुझे मिला नहीं !
बद नसीबी कहूँ या वक्त की बेवफाई ,
अँधेरे में एक दीपक मिला पर वो जला नही!!
*****Sad Shayari #4*****
जान कर भी वो मुझे जान ना पाए,
आज तक वो मुझे पहचान ना पाए!
खुद ही करली बेवफ़ाई हमने,
ताकि उन पर कोई इल्ज़ाम ना आए!!
वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो शरारत भी तेरी
थी,
अगर कुछ बेवफाई थी, तो वो बेवफाई भी
तेरी थी!
हम छोड़ गए तेरा शहर, तो वो हिदायत भी
तेरी थी,
अगर करते तो किससे करते तुम्हारी
शिकायत,
“सनम” वो शहर भी तेरा था वो अदालत भी
तेरी थी!!
*****Sad Shayari #6*****
मत रख हमसे वफा की उम्मीद,
हमने हर दम बेवफाई पायी है!
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है!!
*****Sad Shayari #7*****
रुसवाईयों की बात क्यों करते हो
तन्हाईयों में याद क्यों करते हो!
वफा नहीं करना तो कोई बात नहीं
बेवफाई की बात क्यों करते हो!!
*****Sad Shayari #8*****
वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो,
मेरी उमीद ठुकरा कर इन्कार ना किया करो!
तेरी महोब्त में हम सब कुछ खो बैठे,
जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो!!
*****Sad Shayari #9*****
मोहब्बत न सही तन्हाई तो मिलती हे,
मिलन न सही जुदाई तो मिलती हे!
कौन कहता हे मोहब्बत में कुछ नहीं मिलता,
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है!!
*****Sad Shayari #10*****
बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ,
ख़त उसके पानी में बहा के आया हूँ!
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ!!
*****Sad Shayari #11*****
जनाजा मेरा उठ रहा था,
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में!
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है दफनाने में!!
*****Sad Shayari #12*****
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी,
हम न रहे तो हमें याद करोगे तुम भी!
आज कहते हो हमारे पास वक़्त नहीं हैं,
पर एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी!!
*****Sad Shayari #13*****
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है!
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल मे जगह जो ऐसी बनाई है!!
*****Sad Shayari #14*****
आपनी आंखो के समुन्दर मे उतर जाने दे,
तेरा मुजरिम हूँ, डूब कर मर जाने दे!
जख्म कितना दिया है तेरी चाहत ने मुझको,
सोंचता हूँ कहूँ, मगर जाने दे!!
*****Sad Shayari #15*****
बिना बताए ना जाने उसने क्यू दूरी कर दी,
बिछड़ कर उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी!
मेरे मुकदर मे गम आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख़्वाहिश तो जरूर पूरी कर दी!!
*****Sad Shayari #16*****
आहिस्ता आहिस्ता याद आ गया कोई,
मेरी हर एक सांस को महका गया कोई!
कैसे शुक्रिया अदा करू उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सीखा गया कोई!!
*****Sad Shayari #17*****
कोई अच्छी सी सजा दो मुझकों,
चलो ऐसा करो भुला दो मुझकों!
तुम से बिछड़े तो मौत आ जाए,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझकों!!
*****Sad Shayari #18*****
बहुत चाहा उनको जिसे हम पा ना सके,
ख्यालो मे किसी और को हम ला ना सके!
उसकों देख कर के आँसू तो पोछ लिए,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा ना सके!!
*****Sad Shayari #19*****
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा!
मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है,
मुस्किल वक़्त मे कोई साथ नहीं देता सिर्फ आसू के सिवा!!
*****Sad Shayari #20*****
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आसू बहाने की आदत नहीं है!
हम खो गए तो पछताओगे बहूत,
क्यूकी लौट के आना हमारी आदत नहीं है!!
*****Sad Shayari #21*****
दिल मे प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है!
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबकों अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!!
*****Sad Shayari #22*****
मेरे दिल की सरहद को पार ना करना,
नाजुक है दिल मेरा वार ना करना!
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना!!
*****Sad Shayari #23*****
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले!
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले!!
*****Sad Shayari #24*****
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है!
आप खुश रहें मेरा क्या है,
मैं तो आईना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है!!
*****Sad Shayari #25*****
दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,
महसूस होता है जब वो जुदा होता है!
बिना दोस्त के जीना सजा होता है,
और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है!!
अगर आपको यह सभी शायरी अच्छे लगे हैं तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें, और नीचे कमेंट करके आप हमें अपनी राय दे सकते हैं|
धन्यवाद!!
Very nice shayari bhai
ReplyDeleteVery sad
ReplyDelete