Subscribe Us

LightBlog

Sunday, June 28, 2020

बेस्ट 25 रोमांटिक शायरी हिंदी 2021: Best 25 Romantic Shayari In Hindi 2021

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी खोज रहे है - रोमांटिक शायरी इन हिंदी,वैरी रोमांटिक शायरी, न्यू रोमांटिक शायरी इन हिंदी, रोमांटिक शायरी हिंदी 2 Line, बहुत रोमांटिक शायरी, ज़िन्दगी सैड शायरी, रोमांटिक शायरी इमेज, रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई,बहुत ही रोमांटिक शायरी, रोमांटिक शायरी हिन्दी में, नई रोमांटिक शायरी हिंदी में 2021, Romantic Shayri In Hindi, Romantic shayri in hindi image, Romantic shayri in hindi images 2021, friendship Romantic shayri in hindi, Romantic shayri in hindi for love, two line Romantic shayri in hindi, Romantic shayri in hindi with wallpaper, Romantic shayri in hindi, very Romantic shayari in hindi, Romantic shayri in hindi images, Romantic shayari status in hindi, Romantic shayri in hindi for love 2021, Romantic emotional shayari in hindi, Romantic shayri in hindi images download, Romantic shayri in hindi for love image, तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं, हमारे इस वेबसाइट पर हिंदी शायरी, सैड हिंदी शायरी, स्वतंत्रता दिवस हिंदी शायरी, रोमांटिक शायरी और बहुत कुछ वो भी हिंदी में मिलती है| अगर आपको हमारी वेबसाइट और हमारे वेबसाइट पर दिए गए सभी हिंदी शायरी अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते हैं|
धन्यवाद!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #1💗💏💏💗

चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा!
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा!!
💗💏💏💗Romantic Shayari #2💗💏💏💗

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे!
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे!!
💗💏💏💗Romantic Shayari #3💗💏💏💗

जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है!
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #4💗💏💏💗

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #5💗💏💏💗

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है!
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #6💗💏💏💗

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे!
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #7💗💏💏💗

खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना!
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना!!
💗💏💏💗Romantic Shayari #8💗💏💏💗

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता!
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #9💗💏💏💗

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है!
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #10💗💏💏💗

हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं!
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #11💗💏💏💗

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की!
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #12💗💏💏💗

वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई!
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #13💗💏💏💗

उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई!
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #14💗💏💏💗

वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं!
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #15💗💏💏💗

ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती!
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #16💗💏💏💗

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है!
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #17💗💏💏💗

तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी!
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #18💗💏💏💗

छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे!
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #19💗💏💏💗

हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना!
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #20💗💏💏💗
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ!
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #21💗💏💏💗

अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है!
और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।!

💗💏💏💗Romantic Shayari #22💗💏💏💗

नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको!
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #23💗💏💏💗

इन आँखों मे आंखे मिला के मोहब्बत का इज़हार तो कर,
एक बार कम से कम मुझे वेपन्हा प्यार तो कर!
हर सांस में मैं अपनी तुझे बसा लूंगा,
बस एक मुझसे आकर दीदार तो कर!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #24💗💏💏💗

यूँ नज़रें वो नीचे किए चले जा रहें हैं,
पास आशिक़ खड़े यूँ परेशाँ हुए जा रहें हैं!
कोई कहता है ज़ालिम अपनी नज़र तो उठा,
हम तेरे रूख का दीदार करने को मरे जा रहें हैं!!

💗💏💏💗Romantic Shayari #25💗💏💏💗
हर पल तुम्हारा साथ निभाएंगे ये वादा करते हैं,
तुझे हमेशा अपनाने का इरदा करते हैं!
तू ये कभी अपने दिल मे सोचे हम तुझे भूल जाएंगे,
ज़िन्दगी भर साथ निभाने का वादा करतें हैं!!
Thanks!!

8 comments:

  1. सजा ये है कि मै बंजर ज़मीन हूं ,जुर्म ये है कि बारिशों से इश्क़ हो गया .................

    ReplyDelete
  2. अद्भुत शायरी हमें खुशी है आप ऐसे ही लिखते रहें https://shayarimitra.com/romantic-shayari-in-hindi-on-love/

    ReplyDelete
  3. <a href="https://www.shayeris.com/2021/05/hindi-romantic-shayari.html" target=" मुश्किल काम था गम को समेटना,

    मैं खुद को बांधने में कई बार बिखरा।।</a>

    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *

Slider Widget

5/recent/slider
Giriji Smart Shayari
Powered by Blogger.

Facebook SDK

Full-Width Version

Recent Post

Blog Archive

Search This Blog

Recent Posts

Video Of Day

Posts

Slider Widget

5/recent/slider

Advertisement

Main Ad
[recent]

PageNavi Results No.

Followers

Followers

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings
image

Recent Posts

Popular Posts