Subscribe Us

LightBlog

Sunday, June 28, 2020

शहीदों के नाम न्यू देश भक्ति शायरी 2021- New Deshbhakti Shayari In Hindi 2021

Deshbhakti Shayari :- Hello दोस्तों, इस पेज पर हम आपके लिए सबसे बेहतरीन देशभक्ति शायरी पेश कर रहे हैं, हम सब अपने प्यारे भारत देश से बहुत प्यार करते हैं, भारत के लोग देश भक्ति की भावना से भरे हुए हैं, यह desh bhakti shayari in hindi आपके भारत के प्रति प्यार को व्यक्त कर सकती है, आप इस देश भक्ति शायरी को अपने सोशल मिडिया पर देश भक्ति कोट्स और देश भक्ति स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकते हैं, देश भक्ति पर यह कविता आपके अपने देश और देश के अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने में सहायक है, अपने दोस्तों से यह देश भक्ति शायरी अवश्य शेयर करें |
                              जो लोग अपने वतन से मोहब्बत करते हैं, वो  यह देशभक्ति शायरी पढ़कर बहुत खुश होंगे, अगर आप अपने वतन से प्यार करते हैं तो यह देश भक्ति शायरी अपने स्टेटस में ज़रूर लगायें, अगर आप अपने हिंदुस्तान से प्यार करते हैं तो यह हिंदुस्तान शायरी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#1🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

मुझे मुल्क की हिफाजत करना है,
इस वतन पे ही मुझे मरना है!
इस पर कुर्बान है मेरा सबकुछ,
मौत तो दिलरुबा है उसी से लड़ना है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#2🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

करीब मुल्क के आओ तो कोई बात बने,
बुझी मशाल को जलाओ तो कोई बात बने!
सूख गया है जो लहू शहीदों का,
उसमें अपना लहू मिलाओ तो कोई बात बने!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#3🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

और भी खूबसूरत और भी ऊंचा,
मेरे देश का नाम हो जाये!
काश कि हर हिंदू विवेकानंद,
और हर मुस्लिम कलाम हो जाये!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#4🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं!
सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#5🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
एक शहादत और क़ुरबानी,फिर बिसराई जायेगी!
खाली उनकी बलिदानों की,ये अमराई जायेगी!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#6🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

बेटे का है बाप मरा,और बाप ने बेटा खोया है!
बूढ़ी लाठी हाथों की,और टूटा चश्मा रोया है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#7🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

बिंदिया झुमका मेंहदी पायल,और अंजन भी रोया है!
गजरा चूड़ी साथ महावर,अधरंजन भी रोया है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#8🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

रोया आलिंगन बासंती ,मधुमासी चुम्बन रोये हैं!
सलवट रोयी यादों की और टूटे कंगन रोये है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#9🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

टूटी छत रोयी है,घर का कच्चा आँगन रोया है!
बेटे की बन्दूक है रोयी, माँ का दामन रोया है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#10🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
बेटी का बचपन है रोया,और खिलौने रोये हैं!
और बहन के हाथ,जो पीले थे होने वो रोये है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳देशभक्ति शायरी#11🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

टूटी राखी भी रोयी,और दूज का टीका रोया है!
और गली के यारों का,वो स्वाद हो फीका रोया है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#12🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

रोया पूरा देश,साथ धरती अम्बर भी रोये हैं !
गंगा यमुना का जल रोया,सात समंदर रोये हैं!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#13🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

काल स्वयं रोया है,और केसर की घाटी रोयी है!
शस्य श्यामला भारत भू की,पावन माटी रोयी है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#14🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

लगे हुए है जो सीने पर,आज जखम वो रोये है!
ऋतुएँ रोयीं है,मिल संग बलिदानी मौसम रोयें हैं!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#15🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
लेकिन इस बलिदानी मौसम में,खरपतवारें भी है!
तंज शहादत पर कसती है,ऐसी सरकारें भी है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#16🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

वीर शहीदों को भी,ये अपमानित सा कर जाती हैं!
और शहादत की आँखों में,भी आँसू भर जाती है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#17🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

एक ऐसा है इन में,जो सैनिक को गाली देता है!
आतंकी को मान ,शहादत की ताली जो देता है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#18🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

नाम है शिव नारायण जो खुद को यदुवंशी कहता है!
पाक का शुभचिंतक ,पर खुद को भारत वंशी कहता है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#19🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

मीर जाफरों का वंशज है,जय चंदों का बेटा है!
देश द्रोह के भाव लिए ये,शत्रु चरण में लेटा है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#20🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
खुद को ये बतलाता पावन,जैसे ये गंगाजल है!
गरल रूप में मंथन से,निकला विष तीव्र हलाहल है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#21🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

ये हैं वो विषबेलें जो,हर मौसम बढ़ती जाती है!
काटों न इनको तो फिर,काँधे पर चढ़ती जाती है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#22🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

ये समाज के हैं कलंक,और भारत माँ के द्रोही है!
सैनिक का अपमान जो करते हैं,ऐसे विद्रोही हैं!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#23🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

आस्तीन के सर्प है ये सब,दंश यकीनन मारेंगे!
अवसर पाते ही,भारत माता का आँचल फाड़ेंगे!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#24🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

सैनिक का अपमान सहें हम,ऐसी क्या मजबूरी है!
इन सर्पों के फन को,कुचला जाना बहुत जरुरी है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#25🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ये सब दुश्मन के मोहरे है,तिरछी इनकी चालें है!
गद्दारी है बसी खून में,और ह्रदय के काले है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#26🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

दुश्मन के मोहरों का होना,अब संहार जरुरी है!
विषदंतों के फन पर अब,एड़ी का वार जरुरी है!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#27🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

 इनको तिल तिल मारो,और तिल तिल इनका संहार करो!
जहाँ दिखाई दें,पत्थर ईंटों से इन पर वार करो!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#28🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

इतिहासों से सबक सीख,न माफ करो जयचंदों को!
इन्हें सौप दो जनता को या फिर फाँसी के फन्दों को!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#29🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

तोड़ दिये अनुबंध सभी है दूध छठी का पिला दिया!
उग्रवाद को सेना ने फ़िर से मिट्टी में मिला दिया!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳देशभक्ति शायरी#30🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं!
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं!!
यह भी पढ़ें:-

Independence Day Hindi Shayari 2020


बेस्ट 25 रोमांटिक शायरी हिंदी 2021


धन्यवाद!!!

2 comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *

Slider Widget

5/recent/slider
Giriji Smart Shayari
Powered by Blogger.

Facebook SDK

Full-Width Version

Recent Post

Blog Archive

Search This Blog

Recent Posts

Video Of Day

Posts

Slider Widget

5/recent/slider

Advertisement

Main Ad
[recent]

PageNavi Results No.

Followers

Followers

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings
image

Recent Posts

Popular Posts